सपा एमएलसी-पत्नी संग 999 लोग पॉजिटिव, 14 की मौत
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सपा एमएलसी-पत्नी संग 999 लोग 14 की मौतसपा एमएलसी-पत्नी संग 999 लोग 14 की मौतसपा एमएलसी-पत्नी संग 999 लोग 14 की मौतसपा एमएलसी-पत्नी संग 999 लोग 14 की मौतसपा एमएलसी-पत्नी संग 999...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस की चपेट में आने के अब तक के सारे रिकार्ड रविवार को ध्वस्त हो गए। लखनऊ में 999 लोगों पर कोरोना वायरस कहर बनकर बरपा। इसमें सपा एमएलसी व उनकी पत्नी वायरस की चपेट में आ गई हैं। एंटीजेंन किट से जांच की है। वहीं 14 मरीजों की वायरस से जान चली गई। इनमें आठ लखनऊ के हैं। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 3,953 लोगों के नमूने लिए गए।दवा कारोबारी की मौतअमीनाबाद स्थित न्यू मेडिसिन मार्केट नरेंद्र मेडिसिन कम्पनी के प्रोपराइटर प्रदीप रस्तोगी की एरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते दिनों उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। पांच रोज पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लखनऊ कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता मयंक रस्तोगी कोरोना वायरस अब तक कई दवा कारोबारियों की जान ले चुका है। उन्होंने सभी दवा व्यापारियों से कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। इसके अलावा राजधानी के सात और लोगों ने अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा। बालागंज निवासी 49 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। रोगी को 24 अगस्त की शाम को चार बजे भर्ती किया गया था। मरीज को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज थी। गुर्दे की भी गंभीर बीमारी थी। गुडंबा निवासी 32 वर्षीय पुरुष की सांसें इलाज के दौरान थम गई। काकोरी निवासी 32 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान सांसें उखड़ गईं। उन्हें 29 को भर्ती कराया गया था। जानकीपुरम के 37 वर्षीय महिला की केजीएमयू के कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी।तीन माह बाद युवक की मौतबस्ती के 22 वर्षीय युवक की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। उन्हें चार जून को भर्ती कराया गया था। करीब तीन माह इलाज के बाद युवक कोरोना से जंग हार गया। चार जून को युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था। ब्रेन डेड अवस्था में युवक को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। गोरखपुर के रंतमपुर निवासी 47 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में मौत हो गई। उन्हें 28 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को डायबिटीज भी थी। आजमगढ़ निवासी 17 वर्षीय युवक की केजीएमयू में कोरोना से मौत हो गई। आजमगढ़ के 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। मरीज को गुर्दा संबंधी बीमारी भी थी। सात अगस्त को मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। हरदोई के 35 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। 17 अगस्त की शाम सात बजे भर्ती किया गया था। मरीज को डायबिटीज भी थी। शाहजहांपुर स्थित नवी बस्ती के 29 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। 22 अगस्त की शाम पांच बजे भर्ती किया गया था। सपा एमएलसी संक्रमितसपा एमएलसी आनंद भदौरिया व उनकी पत्नी ने एंटीजेन जांच कराई। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर संक्रमण संबंधी सूचना दी है। हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। अब आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।स्वास्थ्य महानिदेशालय के 15 कर्मचारी संक्रमितकैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के कर्मचारी लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। 28 अगस्त को 73 कर्मचारियों के नमूने लिए गए। रविवार को जांच रिपोर्ट आई। इसमें 15 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। अब तक 50 से ज्यादा कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कर्मचारियों का कहना है कि महानिदेशालय में रोस्टर व्यवस्था लागू नहीं है। सभी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। इसकी वजह से संक्रमण बेकाबू हो रहा है।एक परिवार के नौ सदस्य संक्रमितडालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर वार्ड में कोरोना की एंटीजन जांच शिविर लगाया गया। स्थानीय पार्षद रेखा रोशनी के मुताबिक 92 लोगों ने जांच कराई। इसमें 11 लोग की एंटीजेंन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बंदी माता मंदिर निकट एक परिवार के नौ सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। फिलहाल पॉजिटिव मिले लोगों को घर के एकांत में रहने की सलाह दी गई है।यहां मिले मरीजइंदिरानगर 48, ठाकुरगंज 27, तालकटोरा 36, हसनगंज 21, गोमती नगर 45, महानगर 38, हजरतगंज 32, मड़ियांव 26, रायबरेली रोड 41,चौक 33, जानकीपुरम 37, विकासनगर 27, सआदतगंज 13, गुडम्बा 17, कृष्णानगर 14, कैंट 44, आलमबाग 41, नाका 18, अलीगंज 37, काकोरी 15, हुसैनगंज 14, सरोजनीनगर 12, चिनहट 18 में पाजिटिव रोगी पाये गये।परिवहन निगम के एमडी डिस्चार्जपरिवहन निगम के एमडी राजशेखर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोपहर पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। एमडी 18 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती हुए थे। इसके अलावा 587 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इनमें काफी मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा था। वहीं बड़ी संख्या में मरीज होम आईसोलेशन में थे।रविवार कोरोना अपडेटकुल मामले 27006मौत 346स्वस्थ्य 19342उपचाराधीन 7318कोरोना रात 10 बजे बेड की स्थितिअस्पताल भर्ती बेड खालीलोकबंधु 203 50लोहिया 120 13आरएसएम 80 20एरा 270 130
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।