यूपी में दो तो महाराष्ट्र में भी सपा को दो सीटें
लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी जैसे राज्य में सपा को केवल दो सीटों पर संतोषसपा महाराष्ट यूनिट के अध्यक्ष व अबु आसिम आजमी मुंबई की मानखुर्द नगर सीट से चौथ
लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी जैसे राज्य में सपा को केवल दो सीटों पर संतोष करना पड़ा लेकिन महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की लहर में सपा अपने दो प्रत्याशी जिताने में कामयाब रही। इस तरह यूपी ने न सही लेकिन महाराष्ट्र से उसे अच्छी खबर जरूरी मिल गई। सपा महाराष्ट यूनिट के अध्यक्ष व अबु आसिम आजमी मुंबई की मानखुर्द नगर सीट से चौथी बार चुनाव जीत गए। उन्होंने एआईएमआईएम को हरा कर चुनाव जीता।
12 सीटें मांगी थीं, नौ पर उतारे प्रत्याशी
सपा को महाविकास अघाड़ी गठबंधन में जगह नहीं मिली। कांग्रेस सपा को केवल दो सीटें देना चाह रही थी। सपा ने बारह पर दावा ठोंका। बाद में नौ सीटों मानखुर्द शिवाजी नगर, भिवंडी ईस्ट, भिवंडी वेस्ट, तुलजापुर, परांदा , औरंगाबाद ईस्ट, मालेगांव सेंट्रल, धुले, भायखला पर प्रत्याशी उतारे। बाद में शिवसेना व एनसीपी शरद पवार के अनुरोध पर चार प्रत्याशी न लड़ाने का निर्णय लिया। लेकिन तब तक नाम वापसी की तारीख निकल चुकी थी। भायखला सीट पर प्रत्याशी वापस लेने के लिए खुद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सपा को फोन किया था। अखिलेश ने खुद महाराष्ट्र जाकर कुछ सीटों पर प्रचार किया था। साथ ही यूपी के सपाईयों की पूरी टीम उतार दी थी।
अखिलेश ने बताया पीडीए की एकजुटता की जीत : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया। मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से श्री अबू आसिम आज़मी व भिंवडी ईस्ट विधानसभा से श्री रईस कसम शेख़ को जीत की हार्दिक बधाई। ये पीडीए की एकजुटता की जीत है!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।