सोनू का ग्रुप शिलांग में बिखेर रहा है जलवा

चार साल पहले जिन लड़कों को गांव वाले आवारा कह कर धिक्कारते थे, आज वे ऐसा काम कर रहे हैं कि पूरे गांव वाले उन पर फख्र करते हैं। मुम्बई, हैदराबाद के बाद अब ये लड़के उत्तर-पूर्व के शिलांग में अपना जलवा...

प्रमुख संवाददाता लखनऊMon, 11 Dec 2017 07:43 PM
share Share
Follow Us on

चार साल पहले जिन लड़कों को गांव वाले आवारा कह कर धिक्कारते थे, आज वे ऐसा काम कर रहे हैं कि पूरे गांव वाले उन पर फख्र करते हैं। मुम्बई, हैदराबाद के बाद अब ये लड़के उत्तर-पूर्व के शिलांग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। बात हो रही है सोनू रावत की...। 
मोहान रोड के पास एक गांव है सरोसा-भरोसा। गांव के सोनू रावत इलाहाबाद के जिमनास्टिक सेंटर में ट्रेनिंग करने के मकसद से गए। वहां इत्ती फीस बता दी कि वह मायूस होकर लौट आए। पर हारे नहीं। गांव में ट्रेनिंग करने लगे। गांव के लोग सोनू व उनके साथियों को आवारा समझते थे। सोनू गांव के बाहर बबूल के जंगल के बीच अकेले ही ट्रेनिंग करने लगे। उन्हें देखकर आसपास के अन्य लड़के भी उन्हीं की तरह करने लगे। इस समय करीब पचास लड़कों ग्रुप हर दिन सुबह-शाम जंगल में जिमनास्टिक, मार्शल आर्ट, डांस व एथलेटिक्स की ट्रेनिंग करते हैं। इनमें ज्यादातर लड़के छतों के लिए सरिया जाल बिछाने का काम करते हैं। कुछ वेटर का काम करते हैं तो कुछ चाउमीन बेचते हैं।
उपकरण खरीदने के इनके पास पैसे नहीं हैं सो सबका जुगाड़ कर लिया। बांस-बल्लियों से पैरलर बार बना ली। बैक डिप्स के लिए गड्ढा खोद लिया। गद्दे नहीं हैं इसलिए फावड़े से मिट्टी खोदकर भुरभुरी करते हैं फिर उस पर कलाबाजी शुरू हो जाती है। 
इन लड़कों ने अपना ग्रुप बनाया। इसका नाम रखा ‘जेएमडी क्रू’। फिर अपने हुनर के वीडियो बनाए और यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर डाले। इसका असर यह हुआ कि मुम्बई व हैदराबाद में कई बड़े टेलिविजन शो में लाइव परफारमेंस दी।
इस समय शिलांग में हो रहे अंतरराज्यीय यूथ फेस्टिवल में राज्य के नेहरू युवा केंद्र ने सोनू की टीम को भेजा है। इस टीम ने वहां सबका दिल जीत लिया है। वह 19 दिसम्बर तक वहां रहेंगे और विभिन्न गांवों में प्रदर्शन करेंगे।
शिलांग जेएमडी क्रू की टीम :
सोनू रावत (लीडर), सतीश पाल, सिद्धार्थ पाल, मोहित गौतम, रोहन मौर्या, लवकुश सिंह, बलवंत सिंह, हरीश पाल व दीपू राठौर।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें