ऑनलाइन बेटिंग के लिए घर से चुराए डेढ़ लाख
Lucknow News - मोहनलालगंज में एक युवक ने ऑनलाइन बेटिंग की लत पूरी करने के लिए अपने घर से डेढ़ लाख रुपये चुराए। आरोपी ने पड़ोसियों के घर भी चोरी की और उन पर आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रुपये और मोबाइल...
मोहनलालगंज, संवाददाता। गौरा कॉलोनी में मजदूर के बेटे ऑनलाइन बेटिंग की लत पूरी करने के लिए घर से डेढ़ लाख रुपये चुराए थे। किसी को शक न हो इसके लिए पड़ोसियों के घर भी आरोपी ने ही चोरी की। रविवार को मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया।
भाइयों में होना था रुपयों का बंटवारा
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि गौरा कॉलोनी निवासी मजदूर प्रह्लाद ने घर में चोरी होने का आरोप लगाया था। वहीं, प्रह्लाद के बेटे नन्द किशोर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन करने पर पुलिस को एक फुटेज मिली। इसमें नन्द किशोर नए घर से पुराने घर की तरफ जाता दिखाई पड़ा। संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। नन्द किशोर ने पुलिस को बताया कि पिता ने बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। जिसका बंटवारा होना था। पर, एक रिश्तेदार प्रह्लाद को बेटे के खिलाफ भड़का रहा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक नन्द किशोर को ऑनलाइन बेटिंग का भी शौक है। जिसे पूरा करने के लिए आरोपी ने रुपये चुराए थे।
खुद चोरी कर दूसरे को कराया नामजद
घर से डेढ़ लाख रुपये चुराने के साथ ही नन्द किशोर ने दो पड़ोसियों के मकान से मोबाइल फोन चुराए थे। वारदात के बाद नन्द किशोर ने ही मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर लिख कर दी। साजिश के तहत नन्द किशोर ने रिश्तेदार और एक पड़ोसी को नामजद कराया था। पुलिस की जांच में दोनों की भूमिका नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।