दुबग्गा में समाज सेवियों ने बांटे खाने के लंच पैकेट----
Lucknow News - lunch packet
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 April 2020 09:07 PM
बालागंज स्थित राजा बिहार के विजय पुरम कॉलोनी में सैकड़ो दिहाड़ी मजदूर परिवार रहते है।लॉक डाउन होने से उन सभी लोगों को खाने पीने की कॉफी दिक्कत हो रही थी।ऐसे में क्षेत्र के ही समाज सेवी अमर सिंह, ज्ञानेंद्र यादव बढ़कर आगे आए।जरुतमन्दों सभी लोगों को उन्होंने सोमवार दोपहर पूड़ी सब्जी खाने के लंच पैकेट सभी लोगो के घर घर जाकर दिए।उन्होंने बताया करीब 6 सौ गरीब परिवारों को खाने के लंच पैकेट वितरित किए गए।उन्होंने बताया यह पूड़ी सब्जी बाँटने का कार्य 14 तारीख तक बराबर किया जाएगा।इस कार्य मे क्षेत्र के कई अन्य कई समाज सेवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।