Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSix People Lose Over 1 25 Crore in Stock Market Scam via Telegram and WhatsApp

सोशल मीडिया से शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर छह ने गंवाए सवा करोड़

Lucknow News - - साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुए मुकदमे लखनऊ, संवाददाता। स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 Oct 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के लालच में फंस कर छह लोगों ने करीब सवा करोड़ रुपये गंवा दिए। टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए सभी को ट्रेडिंग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज भेजे गए थे। भरोसा हासिल करने के लिए मुनाफा कमाने वालों के बोगस स्क्रीनशॉट भी साझा किए गए। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं। लालच में फंस कर लगा दी गाढ़ी कमाई

गाजीपुर रवींद्रपल्ली निवासी डॉ. विवेक मिश्रा को टेलीग्राम से एक लिंक मिला था। जिसमें शेयर ट्रेडिंग ग्रुप के साथ जुड़ कर मुनाफ कमाने का ऑफर दिया गया। विश्वास कर विवेक ने करीब सात लाख 70 हजार रुपये लगा दिए। मुनाफा तो छोड़िए उन्हें मूलधन भी वापस नहीं मिला। इसी तरह मड़ियांव फैजुल्लागंज निवासी गिरिजाशंकर यादव से दस लाख 60 हजार, महानगर सेक्टर-सी निवासी हरगुन सिंह सेठी से 10 लाख 50 हजार, इन्दिरानगर सेक्टर-14 निवासी मकसूद अहमद से 38 लाख, इन्दिरानगर निवासी डॉ. बृजरानी पाण्डेय से 30 लाख और आशियाना एलडीए कॉलोनी निवासी डॉ. योगेश चंद्र मिश्र से 37 लाख रुपये का निवेश कराया गया।

फर्जी ऐप बना कर दिखाया मुनाफा

पीड़ितों के मुताबकि ठगों ने हर बार रुपये लगवाते वक्त स्क्रीनशॉट भेजे। बताया कि आपके खाते में रुपये डबल हो गए हैं। ठगों ने कुछ लोगों को ऐप भी डाउनलोड कराई थी। जिसमें शेयर में मुनाफा होने की डिटेल भी दिख रही थी। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम बृजेश यादव के मुताबिक ठगों ने कई ऐप बनवा रखी हैं। रुपये ऐंठने के बाद आरोपी फर्जी तरीके से मुनाफा दिखाते हैं। जिसकी डिटेल भी साझा की जाती है। इतना ही नहीं चिह्नित व्यक्ति के मोबाइल पर लोड ऐप में भी मुनाफे की डिटेल दिखाई पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें