Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSix-Day Regional Classical and Light Music Competition Kicks Off in Lucknow

प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता में शिवांश, मीका, मयंक, बिलाल बने विजेता

Lucknow News - फोटो -एसएनए में छह दिवसीय प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता शुरू लखनऊ, कार्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 14 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

-एसएनए में छह दिवसीय प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता शुरू लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से वाल्मीकि रंगशाला में शनिवार से प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता शुरू हुई। अकादमी अध्यक्ष प्रो जयन्त खोत, अकादमी निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

छह दिवसीय प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता के पहले दिन बाल वर्ग में स्वर वाद्य, गज वाद्य, तंत्र वाद्य एवं सुषिर वाद्य की प्रतियोगिता हुई। जिसमें बाल वर्ग-तंत्र वाद्य में पहला स्थान वाराणसी के शिवांश सिंह को मिला। दूसरे स्थान पर लखनऊ की अमेया और तीसरे स्थान पर बरेली के रिषित सिंह हे। किशोर वर्ग तंत्र वाद्य में लखनऊ की मीका गांगुली प्रथम और वाराणसी के सूरज यादव दूसरे स्थान पर आए। बाल वर्ग-सुषिर वाद्य में विध्यांचल के मयंक कुमार को पहला, लखनऊ के दक्ष खाटवा को दूसरा, गाजियाबाद के आदि गोयल को तीसरा पुरस्कार मिला। किशोर वर्ग-सुषिर वाद्य में लखनऊ के ओमकार बनौधा, मथुरा के हर्ष तोमर, मुरादाबाद के सृजन क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। युवा वर्ग-सुषिर वाद्य वाराणसी की वैष्णवी अव्वल रहीं। बाल वर्ग-गज वाद्य मो. बिलाल विजेता बने। वहीं किशोर वर्ग गज वाद्य में वाराणसी के हेमंत कुशवाहा विजेता रहे। निर्णायक मण्डल में चेतन जोशी, दिल्ली, डॉ हिमांशु विश्वरूप, खैरागढ एवं डॉ अजय पी. झा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें