सीतापुर : पीआरडी महिला को पीटा
सीतापुर जिले में जिला अस्पताल में प्रांतीय रक्षक दल की महिला जवान ने लाइन में लगने के लिए कहा तो दबंग महिलाओं ने चप्पलों व थप्पड़ों से जमकर पीट दिया। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। आक्रोशित महिलाओं ने उसे...
सीतापुर जिले में जिला अस्पताल में प्रांतीय रक्षक दल की महिला जवान ने लाइन में लगने के लिए कहा तो दबंग महिलाओं ने चप्पलों व थप्पड़ों से जमकर पीट दिया। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। आक्रोशित महिलाओं ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर थप्पड़ों से पीटा। काफी दूर तक पीआरडी जवान को घसीटा भी गया। कोतवाली पुलिस ने बढ़ते बवाल के बीच तीन आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज किया है। कोतवाल का कहना है कि अन्य सहयोगियों की भी तलाश हो रही है।
मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने को लेकर लाइन लगी थी। यहां पर पीआरडी जवान रीता देवी की तैनाती थी। रीता महिलाओं को लाइन में खड़े होने की सलाह दे रही थी। आरोप है कि कुछ महिलाएं आगे आने लगी। इसको लेकर पीआरडी जवान ने मना किया। पीड़िता की मानें तो महिलाओं ने अपने गांव से कुछ परिवार के लोगों को बुला लिया। कई लोग जमा होते ही हंगामा शुरू हो गया। रीता देवी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। पहले थप्पड़ फिर जूतों और चप्पलों से महिला पीआरडी जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर शहर कोतवाल अम्बर सिंह महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। घटनास्थल से आरोपित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। कुछ भागने में सफल रहे। इंस्पेक्टर कोतावली का कहना है कि पकड़ी गई महिलाएं रामकोट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी नसीम बानो पत्नी अशफाक, अजमतुन निसा पत्नी बाबू और हबीबपुर गांव वासी सरबरी पत्नी कासिम अली हैं। इनके विरुद्ध धारा 353, 352, 323 और 504 के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
अस्पताल चौकी पुलिस बनी मूकदर्शक
विरोध किस बात का था, इसकी तहकीकात करने के बजाय अस्पताल चौकी के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। बताते हैं कि इसी के बाद विरोध एक-दूसरे के बीच बढ़ता चला गया। लोगों का कहना है कि अगर अस्पताल चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी हस्तक्षेप कर देते तो सार्वजनिक रूप से पुलिस की इतनी फजीहत न होती। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला पीआरडी जवान पिटती रही और पुलिस चौकी पर बैठे पुलिस जवान तमाशबीन बने देखते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।