Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSingle Window System Launching for Property Services in Lucknow by November 1st

एलडीए में रजिस्ट्री, नामांतरण के लिए तैनात होंगे प्राधिकरण मित्र

लखनऊ विकास प्राधिकरण एक नवम्बर से सम्पत्ति आवंटन, रजिस्ट्री और अन्य सेवाओं के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम लागू करेगा। इस प्रणाली से नागरिकों को सभी कार्य एक ही स्थान पर करने की सुविधा मिलेगी। काउंटरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 02:01 PM
share Share

15 अक्तूबर तक काउन्टरों को अपग्रेड करा दिया जाएगा 01 नवम्बर से सभी काउंटर चलने लगेंगे, लोगों को होगी सुविधा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

एलडीए में सम्पत्ति आवंटन, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व नामांतरण के कार्यों के लिए आने वाले लोगों को अब अलग-अलग अनुभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें एक ही जगह पर अपने समस्त कार्यों की जानकारी मिल जाएगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जन सामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क प्रणाली को सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत एकीकृत करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत एलडीए में प्राधिकरण मित्र तैनात किये जाएंगे। जो आम नागरिकों को सहयोग प्रदान करते हुए उनके कार्यों का निस्तारित कराएंगे। इसकी सुविधा एक नवम्बर से शुरू हो जाएगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण भवन के गेट नंबर-2 के पास निर्मित काउंटरों को अपग्रेड करते हुए जनसंपर्क के लिहाज से उपयोगी बनाया जाएगा। इसमें ई-स्टाम्प, ई-चालान, नामांतरण, फ्री-होल्ड, सामान्य पूछताछ, व्यावसायिक सम्पत्ति, मानचित्र, आईजीपी, पार्क की बुकिंग, हाईटेक, इंटीग्रेटेड टाउनशिप, लोन डेस्क से सम्बंधित कार्यों के आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। प्रत्येक काउन्टर पर सम्बंधित अनुभाग के 02 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जिन्हें प्राधिकरण मित्र कहा जाएगा। प्राधिकरण मित्र द्वारा आम जनता को सम्बंधित कार्य की पूरी जानकारी देने के साथ ही सम्यबद्ध तरीके से उनका कार्य निस्तारित कराया जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में फ्लैट बेचे जा रहे हैं। फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग प्रायः कार्यालय में आकर संपर्क करते हैं। इस व्यवस्था के तहत इच्छुक खरीददारों के लिए भी विशेष काउंटर संचालित किया जाएगा। जिसमें तैनात कर्मचारी लोगों को फ्लैट के बारे में जानकारी देने के साथ ही आनलाइन बुकिंग में सहयोग प्रदान करेंगे। 15 अक्तूबर तक काउन्टरों को अपग्रेड करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 01 नवम्बर से सभी काउंटर चलने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें