Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSilver Jubilee Celebrations Intra-University Sports Tournament at AKTU from 9th to 21st September

एकेटीयू में कुलपति, अधिकारी और शिक्षक के बीच होगी खेल प्रतियोगिता

Lucknow News - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह के तहत 9 से 21 सितंबर के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Sep 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

- रजत जयंती समारोह के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 21 सितंबर के बीच लखनऊ, संवाददाता।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह सात मई से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 21 सितंबर के बीच होगा। दो सप्ताह की खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे। इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश और मैनेजमेंट एकादश की टीमें होंगी। सभी टीमों के अलग-अलग संयोजक भी बनाए गए हैं। इसके अलावा कुलपति की अध्यक्षता में खेल आयोजन समिति व खेल प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी ही भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें