Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSilence on the centers on the first day of wheat procurement

गेहूं खरीद के पहले दिन केन्द्रों पर सन्नाटा

सरकार ने किसानों से 1975 रुपए प्रति कुंतल एमएसपी पर गेहूं खरीद का ऐलान किया है। इस बार प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से किसानों की बायोमीट्रिक पहचान ली जानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 April 2021 07:01 PM
share Share

लखनऊ हिन्दुस्तान टीम

सरकार ने किसानों से 1975 रुपए प्रति कुंतल एमएसपी पर गेहूं खरीद का ऐलान किया है। इस बार प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से किसानों की बायोमीट्रिक पहचान ली जानी है, जिसका आधार नम्बर से मिलान होगा। ऐसे में पहले दिन पांच संवाददाताओं ने अलग अलग क्रय केन्द्रों का जायजा लिया। गेहूं खरीद के पहले दिन क्रय केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। कहीं व्यवस्था पूरी नहीं थी तो कहीं छोटी सी कोठरिया में ही क्रय केन्द्र बना दिया गया।

गोसाईंगंज में व्यवस्था पूरी लेकिन कोई न आया

गोसाईगंज के मलौली गांव के गेंहू क्रय केंद्र पर पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा। एक भी किसान शाम तक क्रय केंद्र पर नही पहुंचा। केंद्र पर मौजूद सहायक देवेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की तौल कराने के लिए एक हजार बोरियों के साथ बायोमीट्रिक उपकरण मौजूद है। पहला दिन होने की वजह से एक भी किसान केन्द्र नहीं आया।

नगराम में सात क्रय केन्द्र, सभी जगह सन्नाटा

नगराम के समेसी साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र पर गेहूं तौल के लिए पीसीएफ ने एक हजार बोरियां उपलब्ध करा दी हैं। क्रय केंद्र प्रभारी शेर बहादुर यादव ने बताया कि तौल की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। अभी खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई व मड़ाई का काम शुरू होने में करीब एक सप्ताह लग सकता है । पीसीएफ ने क्षेत्र में सात क्रय केंद्र खोले हैं। साधन सहकारी संघ नगराम दक्षिण , बहरौली,देवती,गढ़ा, इस्माइल नगर, सलेमपुर अचाका (कांटा करौंदी ) समेसी सहित पहले दिन किसी भी केंद्र पर बोहनी तक नहीं हो सकी है।

निगोहां में भंडारण के लिए कोठरिया, बना दिया केन्द्र

निगोहां सोसायटी में गेहूं क्रय केन्द्र बनाया गया है। पहली बार यह केन्द्र बना है। दिक्कत यह है कि यहां भंडारण की बिल्कुल जगह नहीं है। मात्र एक छोटा सा कमरा है जिसमे खाद भरी जाती है। सचिव सलमान खान ने बताया कि भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान न होने की वजह से सहायक आयुक्त और पीसीएफ के जिला प्रबंधक को चिट्ठी लिखी गई थी। कहा गया था कि इसे क्रय केन्द्र न बनाएं। सचिव ने बताया कि अभी तक सहकारी संघ निगोहां में गेहूं क्रय केंद्र बनाया जा रहा था। वहां भंडारण के लिए जगह भी पर्याप्त थी। फिलहाल नए बने इस केन्द्र में गुरुवार तक कांटा आया था न बोरियां।

मलिहाबाद के क्रय केन्द्र पर भी कोई न आया

मलिहाबाद के अमानीगंज में क्रय केन्द्र बनाया गया है। मलिहाबाद क्षेत्र में अभी तक गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है। दूसरी तरफ किसानों ने क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है।

बीकेटी में शुरू हुई खरीद

बख्शी का तालाब में पहली अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई। साढ़ामऊ पीसीएफ गोदाम, सिंहामऊ सहकारी समिति, पहाड़पुर सहकारी समिति और कुम्भरावा के शुक्लनपुरवा में गेहूं खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। कुम्भरावा के शुक्लन पुरवा क्रय केन्द्र का स्थान बदल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें