अद्वितीय ग्रंथ है श्रीमद् भागवत - पंडित कनक जी
लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के नंदना गांव में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे
लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के नंदना गांव में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को कथा व्यास पंडित कनक जी महराज ने श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत को भक्ति मार्ग पर आधारित अद्वितीय ग्रंथ है। शुक देव जी महाराज ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुना कर उनके मृत्यु के भय को समाप्त किया और उनके लिए मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने गुरु व गुरु की कृपा का भी वर्णन किया। इसके साथ ही दुख व दुख के कारणों के साथ सुख व उसके प्रकारों पर चर्चा करते हुए पुरुषार्थ की व्याख्या भी की। इस मौके पर भानू सिंह, आचार्य धनंजय पांडेय, तृप्ति तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।