Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsShri Ram Katha Acharya Shantanu Explains Devotion and Its Transformative Power

भक्ति घर में प्रवेश करती है तो घर मंदिर बन जाता है- शांतनु जी महाराज

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर, विवेक खंड स्थित पानी टंकी पार्क में आयोजित श्रीराम कथा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर, विवेक खंड स्थित पानी टंकी पार्क में आयोजित श्रीराम कथा में मंगलवार को कथा व्याय आचार्य शांतनु जी महाराज ने राम -केवट संवाद का सुंदर वर्णन करते हुए भक्ति के लक्षणों को सरल भाषा में समझाया। आचार्य ने कहा कि भक्ति जब आपके जीवन में प्रवेश करती है तो जीवन को दिव्य बना देती है। भक्ति पानी में प्रवेश करती है तो उसे चरणामृत बना देती है। भक्ति भोजन में प्रवेश करती है तो वह प्रसाद बन जाता है। भक्ति भूख में प्रवेश करती है तो व्रत बन जाती है। भक्ति घर में प्रवेश करती है तो घर मंदिर बन जाता है। भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है तो वह मानव से महामानव बन जाता है। बिन भक्ति के मनुष्य जल बिन बादल के समान है। राम वन गमन की कथा में निषाद राज और भगवान राम के संवाद के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से घर में दुकान में काम करने वाली लोगों व मजदूरों के घरों में जाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यह अभिमान को कम करने का सुंदर प्रयोग है। उन्होंने कहा कि संसार के सामने हाथ फैलने से अच्छा है हमें अपने परमात्मा के सामने हाथ फैलाना चाहिए। उसमें विश्वास रखना चाहिए। उसकी कृपा अपार है। कथा के छठे दिन एमएलसी मुकेश शर्मा, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीराम कथा का रसपान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें