नागा साधु और भक्त मना रहे दशरथ गिरी महाराज का श्राद्ध
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम से 40 किलोमीटर दूर स्थित गोंडा जिले के ऐतिहासिक सिद्ध नागा बाबा आश्रम में पितृ पक्ष के दौरान गुरु दशरथ गिरी महाराज का श्राद्ध मनाया जा रहा है। श्रद्धापूर्वक मनाये जा रहे...
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम से 40 किलोमीटर दूर स्थित गोंडा जिले के ऐतिहासिक सिद्ध नागा बाबा आश्रम में पितृ पक्ष के दौरान गुरु दशरथ गिरी महाराज का श्राद्ध मनाया जा रहा है। श्रद्धापूर्वक मनाये जा रहे इस श्राद्ध में देश-विदेश से आये नागाओं व भक्तों का तांता लगा है। जूना अखाड़े के नागा और आश्रम के मठाधीश बाबा ओमकार गिरी ने बताया कि आश्रम के ज्येष्ठ गुरु दशरथ गिरी महाराज के श्राद्ध के दौरान वृंदावन से आये महाराज कवितानंद बाजपेई ने रामचरित मानस का प्रवचन किया।
यहां पितृ पक्ष की प्रथम तिथि से प्रारम्भ होकर दशमी तिथि तक श्राद्ध भी किया गया। साथ ही श्रीकृष्ण रासलीला के साथ भंडारा पितृ विसर्जन तक अनवरत चल रहा। उन्होंने बताया कि श्री सिद्धनाथ महादेव नागा मठ मंदिर आश्रम के संस्थापक नागा दशरथ गिरी महाराज को मोक्ष की प्राप्ति इसी आश्रम में हुई थी। इनकी समाधि भी आश्रम में है। तभी से पितृ पक्ष के दौरान महाराज जी का श्राद्ध मनाया जाता है।
नेपाल से भी आए नागा
इस अवसर पर नेपाल, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार व अन्य प्रदेशों से हजारों नागा भक्त यहां आकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं। आश्रम इन दिनों हर-हर महादेव, बम-बम भोले, जय-जय शिवशंकर और जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान है। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़े के देश में करीब 350 मठ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।