Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊShopkeeper Assaulted in Mohanlalganj for Stopping Public Disturbance

दुकान के सामने गाली गलौज करने से रोकने पर पीटा

मोहनलालगंज में एक परचून दुकानदार को दुकान के सामने गाली गलौज करने से मना करना महंगा पड़ा। योगेन्द्र नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की पिटाई की। बचाव में आई मां और बहन को भी पीटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 06:49 PM
share Share

मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज इलाके में दुकान के सामने गाली गलौज करने से मना करना परचून दुकानदार को महंगा पड़ गया। आधा दर्जन लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई मां और बहन को भी पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा निवासी अजीत कुमार शुक्रवार को अपनी दुकान पर थे। अजीत के मुताबिक सुबह 11 बजे दुकान के सामने गांव के ही योगेन्द्र आपस में ही गाली गलौज करने लगे। उन्होंने टोकते हुए दुकान के सामने से हटकर दूर जाने का कहा। इसपर योगेन्द्र उन्हें गालियां देने लगा। विरोध जताने पर योगेन्द्र ने फोन कर अपने साथी जगदीश मण्डेला, मोहित, सारिख खान, राहुल व सतीश यादव को बुला लिया। सभी मिलकर उनको पीटने लगे। चीख पुकार पर उनकी मां और बहन बीच बचाव के लिए आई तो आरोपितों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें