खेल: बिंदु और सागर ने लगाया सटीक निशाना
Lucknow News - लखनऊ में सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में बिंदु कुमारी ने पिस्टल आईएसएसएफ श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। आदित्य सिंह और देवांश प्रताप सिंह क्रमशः द्वितीय और तृतीय...

लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई ओपन शूटिंग चैंपियनशिप के पिस्टल आईएसएसएफ श्रेणी में बिंदु कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। आदित्य सिंह और देवांश प्रताप सिंह क्रमश: द्वितीय और तृतीय रहे। पिस्टल एनआर श्रेणी में सागर तोमर ने बाजी मारी। आदर्श कुमार सिंह को दूसरा और सागर भारद्वाज को तीसरा स्थान मिला। राइफल आईएसएसएफ श्रेणी में प्रदीप सिंह और राइफल एनआर श्रेणी में निखिल ने जलवा बिखेरा। आईएसएसएफ श्रेणी में फरिहा रिदा और मालिन वर्मा को क्रमश: दूसरे और तीसरा स्थान मिला। एनआर श्रेणी में अरुण कुमार दूसरे और अर्पिता सिंह तीसरे स्थान पर रही। चार दिवसीय शूटिंग चैंपियशनशिप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश शूटिंग राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव रहे। विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के महासचिव जीएस सिंह ने खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। समारोह में स्कूल के प्रबंध निदेशक कर्नल पीके चौधरी ने सभी को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।