मुंबई में काम करने की ऊर्जा मिलती, दिल में लखनऊ- कानपुर बसता
- जी टीवी के शो में अहम किरदार निभा रहीं शहर की शिवानी लखनऊ,
- जी टीवी के शो में अहम किरदार निभा रहीं शहर की शिवानी लखनऊ, संवाददाता।
राजाजीपुरम क्षेत्र की शिवानी त्रिवेदी अब छोटे पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। वह जी टीवी के नए धारवाहिक ‘जाने अनजाने हम मिले में एक अहम किरदार निभाते दिख रही हैं। सोमवार को लखनऊ पहुंची शिवानी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि जी टीवी के इस शो में वह भुलक्कड़ चाची सुमन की भूमिका निभा रही हैं। जो अपने चौधरी परिवार से बहुत प्यार करती हैं और उसके भुलक्कड़पन का सभी लोग फायदा भी उठाते हैं। इस शो से पहले उन्होंने स्टार प्लस का तेरी मेरी डोरिया, अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में भी काम किया है। शिवानी का कहना है कि सुमन चाची का यह किरदार उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।
शिवानी ने बताया कि उन्हें बचपन में डांस के कई पुरस्कार मिले थे। स्टेज से दिली लगाव है। उनका करियर वर्ष 2006 में मुंबई में एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से शुरू हुआ था। उसी दौरान समय मिलने पर थिएटर किया करती थीं। इसके बाद वह लखनऊ आ गईं जहां उन्होंने 11-12 साल एक मीडिया इंस्टीट्यूट का संचालन भी किया। कोविड के बाद किस्मत ने उन्हें दोबारा मुंबई बुलाया। जहां उन्होंने अपने पुराने शौक को पंख देने का मन बनाया।
सुमन का किरदार बिल्कुल अलग
शिवानी ने बताया कि ‘सुमन का किरदार उनकी पर्सनालिटी के उलट है। वह असल जिन्दगी में शांत स्वभाव की हैं। जबकि सुमन थोड़ी चंचल है। मगर एक चीज दोनों में समान है और वह परिवार से प्यार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।