Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsShikshamitra Protest in Lucknow Demands Resolution of Issues Regularization and Compensation

शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षामित्र

Lucknow News - लखनऊ में शिक्षामित्रों ने निदेशालय में धरना दिया, समस्याओं के समाधान और नियमितीकरण की मांग की। 2018 की हाई पावर कमेटी का रिजल्ट जारी करने, प्रशिक्षित वेतन मान और मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 27 Aug 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने मंगलवार को निशातगंज स्थित निदेशालय में धरना दिया। शिक्षामित्रों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता वो धरना जारी रखेंगे। धरने की अध्यक्षता एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष उमादेवी व संचालन कृष्णा ललित ने किया। प्रदेश अध्यक्ष उमादेवी ने कहा शासन व निदेशालय के अधिकारी सात वर्ष से शिक्षामित्रों को गुमराह कर रहे हैं।

शिक्षामित्रों ने सरकार से मांग की है कि सरकार 20 अगस्त 2018 को गठित हाई पावर कमेटी का रिजल्ट जारी करे। शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित वेतन मान दिया जाय। टीईटी पास सभी शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद सीधे समायोजित किया जाए। मृतक शिक्षामित्रों को मुआवजा व परिवार के सदस्य को शिक्षामित्र पद नियुक्ति हो। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता विनय यादव ने कहा कि कई प्रदेशों में संविदा शिक्षक व शिक्षामित्र नियमित कर दिये गये हैं। जहां नियमित नही किये हैं, उन्हें 25000 रुपये दिये जा रहे हैं। जबकि यहां सिर्फ 10 हजार प्रतिमाह दिये जा रहे हैं। धरने में केपी सिह, सतीश कुमार, निर्मला देवी, सतीश कुमार, सन्दीप कुमार, सन्दीप दत्त, एसपी ललित, ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव समेत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें