खुशखबरी: शिक्षामित्रों के मानदेय का धन जारी, दिवाली पर मिल सकती है सैलरी

यूपी में समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र के तौर पर पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को अगस्त-सितम्बर का मानदेय जल्द मिलेगा। सर्वशिक्षा अभियान ने शिक्षामित्रों के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय...

लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 9 Oct 2017 09:34 PM
share Share

यूपी में समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र के तौर पर पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को अगस्त-सितम्बर का मानदेय जल्द मिलेगा। सर्वशिक्षा अभियान ने शिक्षामित्रों के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय की धनराशि जारी कर दी है।

एक अगस्त से सभी शिक्षामित्रों यानी लगभग 1.70 लाख शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। गैर समायोजित शिक्षामित्रों के लिए भी अतिरिक्त धनराशि जारी की गई है। प्राइमरी स्कूलों में 26,504 शिक्षामित्र गैर समायोजित थे।

अभी तक उन्हें 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था। दिसम्बर तक का बजट इसी दर के मुताबिक जारी किया गया था। लिहाजा बची हुई धनराशि भी जिलों को भेज दी गई है। शिक्षामित्रों की वास्तविक उपस्थिति के हिसाब से ही मानदेय का भुगतान करने के निर्देश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें