जानकीपुरम थाने से कुर्सी रोड तक खस्ताहाल सड़क
Lucknow News - जानकीपुरम थाने से लेकर कुर्सी रोड तक सड़क पूरी तरह से जर्जर है। जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसका खमियाजा यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों...
- दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसलकर चोटिल हो जाते हैं- करीब 03 किमी लंबी सड़क पर दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े गड्ढें - छह महीने पहले बनी थी सड़क, कुछ ही दिन बाद उखड़ने लगीलखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताजानकीपुरम थाने से लेकर कुर्सी रोड तक सड़क पूरी तरह से जर्जर है। जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसका खमियाजा यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक छह महीने पहले सड़क बनी थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद उखड़ने लगी। इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद से लेकर नगर निगम अधिकारियों तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर निगम के जोन-तीन के जानकीपुरम थाना, छुईया पुरवा होते हुये कुर्सी रोड तक सड़क काफी खस्ताहाल है। करीब 03 किलोमीटर लंबी सड़क पर दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े गड्ढें हैं। अक्सर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं गड्ढों के कारण एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन को चलने में काफी दिक्कत होती है। ------------------------पार्षद बोलीजानकीपुरम की अधिकांश सड़के काफी खराब है। नगर निगम अधिकारियों से कई बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन अभी बनी नहीं, जिससे आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।शीबा चांद सिद्दीकी, पार्षद, जानकीपुरम प्रथम वार्ड -----------------------------वर्जन जानकीपुरम थाने से लेकर कुर्सी रोड तक सड़क काफी खराब है, जिससे कई बार राहगीर चोटिल हो जाते हैं। बारिश समाप्त होते ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। मनीष कुमारनगर अभियंता, जोन-तीन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।