पुनर्वास विवि: नौ छात्रों का अधिकतम नौ लाख सालाना पर कैंपस प्लेसमेंट
Lucknow News - शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 9 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इंटेलीपाट ने दो छात्रों को 9 लाख के वार्षिक पैकेज पर चुना। अन्य छात्रों को भी विभिन्न कंपनियों में अच्छे पैकेज पर...
लखनऊ, संवाददाता। शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के नौ विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इसमें एमबीए और बीटेक कंप्यूटर साइंस के दो छात्रों निखिल सिंह व यशी त्रिपाठी को इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्रालि. बंगलुरु ने बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी और एसोसिएट के पद पर नौ लाख के वार्षिक पैकेज चयनित किया है। इसी तरह एमबीए की रिया सिंह व विराट शुक्ला को एलीट रिक्रूटमेंट्स गुरुग्राम ने रिक्रूटमेंट एग्जीक्यूटिव व रिक्रूटमेंट ट्रेनी के पद पर 3.5 लाख सालाना पर चयनित किया। प्लेसमेंट निदेशक बिराग दीक्षित ने बताया कि बीटेक ईई व ईसी के चार विद्यार्थियों का चयन नेक्सस इंजीकंसल्ट्स गाजियाबाद में सिस्टम इंटीग्रेशन इंजीनियर के पद पर तीन लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ। इसमें कुलदीप चौरसिया, अर्पित ओझा, शशांक कुमार दुबे व ईश कुमार का नाम शामिल है। जबकि बीटेक सीएस की ऐशजहां खान को इंटेलीपाट ने टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट के पद पर छह लाख के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया। कुलपति आचार्य संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह ने चयनितों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।