Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSevere Traffic Jam in Lucknow IT College and Nearby Areas Struggle with Congestion

आईटी चौराहे पर फर्राटा भरते निकले, संकरे टर्न पर फंस रहे वाहन

Lucknow News - लखनऊ में आईटी कॉलेज, राम मार्केट और अंबिका मार्केट के आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। नए रूट डायवर्जन के बावजूद, अवैध पार्किंग और संकरे मोड़ के कारण वाहनों को यू-टर्न लेने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

- आईटी कॉलेज, राम मार्केट, अंबिका मार्केट समेत आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की चक्करघिन्नी के कारण लोग भीषण ट्रैफिक में फंस गये - पीक आवर्स में ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस व यातायात कर्मी रहे तैनात

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

आईटी चौराहे पर नये रूट डायवर्जन लागू होने के तीसरे दिन सोमवार को मुख्य चौराहे पर तो जाम खत्म हो गया लेकिन आईटी कॉलेज, राम मार्केट, अंबिका मार्केट समेत आसपास के संकरे मोड़ पर यू-टर्न के कारण लोग भीषण ट्रैफिक में फंस गये।

पुराने लखनऊ को ट्रांसगोमती क्षेत्र से जोड़ने वाले आईटी चौराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार से नये रूट प्लान पर ट्रैफिक चल रहा है। इसके तहत मुख्य चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा दी गई। इससे निशातगंज और डालीगंज से आने वाले वाहन सीधे चौराहा पार करते रहे। वहीं कपूरथला और लखनऊ विश्वविद्यालय से आने वाले ट्रैफिक बाएं मुड़कर डिवाइडर के कट से यू-टर्न लेकर आते जाते रहे लेकिन सोमवार को ऑफिस, कॉलेज खुलने से ट्रैफिक लोड बढ़ गया। इससे राम मार्केट, अंबिका मार्केट के सामने अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के कारण रास्ता काफी संकरा हो गया। इससे बड़े वाहनों को यू-टर्न लेने में दिक्कत आई तो कई बार वाहन आमने-सामने आ गये। हालांकि पीक आवर्स में चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस व ट्रैफिक सिपाही तैनात थे।

अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से संकरा रास्ता

आईटी चौराहा से डालीगंज की तरफ जाते ही राम मार्केट, अंबिका मार्केट है। यहां दुकानदारों और ग्राहकों की दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां खड़ी रहती है। ई-रिक्शा और टैम्पो चालक भी सवारियां भरने के लिए खड़े रहते हैं। इससे रास्ता काफी संकरा हो गया। इससे निशातगंज और एलयू की तरफ से एक साथ आने वाला ट्रैफिक फंस गया। नतीजतन निराला नगर, कपूरथला की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। इसी प्रकार आईटी कॉलेज के सामने नामचीन रेस्तरां के सामने भी जाम में लोग फंस गये।

संकरे मोड़ के कारण यूटर्न लेने में परेशानी हुई

कपूरथला की ओर से आने वाली सिटी और रोडवेज बसों को विश्वविद्यालय की ओर जाने के लिए चौराहे से बाएं मुड़कर आईटी कॉलेज के सामने यू-टर्न लेना पड़ा। संकरे मोड़ के कारण बस चालकों को यूटर्न लेने में परेशानी हुई। इस दौरान डालीगंज और कपूरथला की ओर से आने वाले वाहनों की लाइन लग गई।

लगातार ट्रैफिक से सड़क पार करने में हुई दिक्कत

नये रूट डायवर्जन से आईटी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया। इससे निशातगंज की तरफ से लगातार ट्रैफिक चलता रहा। इससे एलयू मार्ग पर बने कट से लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत हुई। इसके अलावा दोपहर में हलवासिया चौराहे से लेकर हजरतगंज तक भीषण जाम में लोग फंस गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें