Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSeven thousand antigen tests and more than one lakh screenings daily

रोजाना सात हजार एंटीजन टेस्ट और एक लाख से अधिक स्क्रीनिंग

Lucknow News - लखनऊ प्रमुख संवाददाता कोरोना संक्रमितों को पहचानने और उनको दूसरों से अलग करने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रोजाना सात हजार एंटीजन टेस्ट हो रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 30 July 2020 07:52 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ प्रमुख संवाददाताकोरोना संक्रमितों को पहचानने और उनको दूसरों से अलग करने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रोजाना सात हजार एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया गया है। एक दिन पहले ही 3.23 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रोजाना एक लाख 30 हजार के आसपास लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंटेनमेंट जोन और सामान्य क्षेत्रों में जाने वाली टीमें रोजाना पांच हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रही हैं। इसके अलावा रोज 24 नगर निगम वार्डों में रैपिड एंटीजन शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में दो हजार टेस्ट हो रहे हैं। कुल मिलाकर सात हजार एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।प्रशासन की रणनीतिनगर निगम के प्रत्येक जोन में कंटेनमेंट जोन और सामान्य क्षेत्रों के आधार पर टीमें बनाई गई हैं। कंटेनमेंट जोन में जाने वाली टीमें और सामान्य क्षेत्रों में जाने वाली टीमें अलग हैं। इनकी जांच और रिपोर्टिंग भी अलग है। इनके अलावा 600 सर्विलांस टीम हैं जो थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर के जरिए घर घर स्क्रीनिंग का कार्य अलग से कर रही हैं।अफसरों की मेहनत पर पानी फेर रहे कर्मचारीइतनी टेस्टिंग और अधिकारियों की दिन रात की मेहनत पर कुछ कर्मचारी पानी फेर रहे हैं। नतीजतन कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। आमजन यह शिकायत कर रहे हैं कि स्क्रीनिंग के लिए भेजी जा रही कई टीमें खाना पूरी कर के चली आ रही हैं। उदाहरण के लिए इन्दिरा नगर में लोगों ने बताया कि दो महिलाएं आईं। घंटी बजाई। बाहर निकलने पर बिना नजर उठाए अपना मोबाइल देखते हुए पूछीं कि ... किसी को घर में बुखार तो नहीं? न में जवाब मिला तो दूसरा सवाल..कि घर में कितने सदस्य हैं? संख्या लिखकर दोनों महिलाएं आगे बढ़ गईं। 10 से 12 घर आगे वही सवाल करती दिखीं। ऐसी शिकायत तेलीबाग, जानकीपुरम समेत कई इलाकों से मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें