तेलीबाग के घोसियाना समेत सात और इलाके सील
- कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
- लखनऊ में हॉट स्पॉट की संख्या 14 से बढ़कर 21 हुई - कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को सात नये हॉट स्पॉट चिन्हित करके इन्हें सील कर दिया गया। इसमें कैंट के तोपखाना और तेलीबाग के घोसियाना समेत अन्य स्थान शामिल हैं। पुलिस ने देर शाम इन इलाकों में बैरियर व बल्लियां लगाकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। इस दौरान माइक से घोषणा करके यहां रहने वाले लोगों को सीलिंग की कार्रवाई से अवगत कराया गया। पुलिस ने लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र वासियों को राशन-पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए वेंडरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसे लेकर देर रात तक शीर्ष अधिकारियों की बैठक चलती रही। जेसीपी नवीन अरोरा ने बताया कि तेलीबाग में राजीवनगर के घोसियाना इलाके में रहने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति सदर के तोपखाना बाजार में फल का ठेला लगाता है। सदर में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित केस मिलने पर वहां के पार्षद ने शक के आधार पर फल विक्रेता का मेडिकल टेस्ट करवाया था। जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। इसी के बाद तोपखाना और घोसियाना इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक संक्रमित फल विक्रेता के तीन भाई तेलीबाग इलाके में सब्जी बेचते हैं। इन्हें मिलाकर परिवार में कुल 17 सदस्य हैं। फल विक्रेता को आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कर लिया गया है, जबकि परिवार के अन्य लोगों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है। इन सभी की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस ने स्थानीय पार्षद से बात करके इलाके को सैनिटाइज कराने का काम किया। इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि इलाके में आने-जाने के लिए चार गलियां हैं, सभी को बंद कर दिया गया है। ये इलाके हुए सील नॉर्थ जोन- हसनगंज में यूसुफ मस्जिद, मड़ियांव में अल हयात मस्जिद और गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित पीरबाग मस्जिद व उसके आसपास का इलाका सील किया गया है। पूर्वी जोन- कैंट का तोपखाना, सदर में रामदास का हाता मोहल्ला और तेलीबाग के घोसियाना के बड़े इलाके को सील किया गया है। पश्चिमी जोन- कैसरबाग स्थित मरकज मस्जिद व उसके आसपास के इलाके को सील किया गया है। :::::::::::जमाती जहां ठहरे थे, वो इलाके भी सील जेसीपी नवीन अरोरा ने बताया कि कैसरबाग की मरकज मस्जिद, हसनगंज की यूसुफ मस्जिद, मड़ियांव की अल हयात मस्जिद और गाजीपुर की पीरबाग मस्जिद में जमाती मिले थे। जिन्हें बीकेटी स्थित जीसीआरजी इंस्टीट्यूट में क्वारंटीन किया गया था। शनिवार को इनमें से कई जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित पाये गए जो-जो जमाती जिन-जिन मस्जिदों में ठहरे थे। उन्हें सील किया गया है। 250 मीटर के दायरे में फोर्स तैनात सदर, तेलीबाग, कैसरबाग, मड़ियांव व डालीगंज समेत अन्य सभी सील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस टीम को बॉडी प्रोटेक्टर व हेल्मेट से लैस रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि इन सील इलाकों के 250 मीटर के दायरे में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। ताकि किसी भी तरह के आवागमन को पूरी तरह रोका जा सके। पुलिस यहां से गुजरने वाले सभी लोगों की चेकिंग कर रही है। हॉट स्पॉट के आसपास आने-जाने वाले वेंडरों पर भी नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई जेसीपी नवीन अरोरा ने बताया कि सील इलाकों में 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जोकि सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस के ड्रोन कैमरे भी किसी भी तरह की आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं। शनिवार को सील किए गए सात नये इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। रविवार दोपहर तक 25 और कैमरे लगवा दिए जाएंगे।वेंडरों की संख्या बढ़ाई जाएगी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सील इलाकों में दूध, दवा, सब्जी व राशन समेत अन्य जरूरी सामान की होम डिलेवरी कराई जा रही है। अब हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ने पर प्रशासन व नगर निगम की तरफ से वेंडरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके बावजूद अगर कोई बिना ठोस कारण के बाहर घूमते पाया जाता है तो उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।