Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSeven-Day Bhagwat Katha Begins in Nigohan with Emphasis on Krishna and Radha Worship

छोटे बच्चों को मोबाइल देने के बजाए खिलौने दें

निगोहां कस्बे में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन पंडित ज्ञानेश त्रिपाठी ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और धार्मिक ग्रंथों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 9 Nov 2024 10:46 PM
share Share

निगोहां कस्बे में शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा के पहले दिन शनिवार को पंडित ज्ञानेश त्रिपाठी ने कहा कि जिसके हृदय में बांके बिहारी हैं, उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं आ सकता। उन्होंने भागवत के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिस घर में राधारानी की पूजा होती है। वही घर वृन्दावन होता है। पंडित त्रिपाठी ने कार्तिक मास में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा-अर्चना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पहले बच्चों को खेलने के लिए उनके पसंदीदा खिलौने दिए जाते थे, लेकिन अब जब बच्चे रोते हैं तो उन्हें मोबाइल फोन पकड़ा दिया जाता है। पंडित जी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए और धार्मिक ग्रंथों व किस्सों के बारे में उन्हें बताया जाना चाहिए। यह सात दिवसीय भागवत कथा 15 नवम्बर को ब्रम्ह भोज के साथ संपन्न होगी।

उधर, नगराम के समेसी बाजार में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथा वाचक आचार्य ओम प्रकाश तिवारी महाराज ने सती वियोग एवं शिव पार्वती विवाह कथा सुनायी। कथा का प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें