सीबीआई ने रेलवे के इंजीनियर को 50000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा
रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड करने के लिए मांगी थी घूस प्रति टन 100
-रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड करने के लिए मांगी थी घूस -प्रति टन 100 रुपए वसूलना चाह रहा था सीनियर सेक्शन इंजीनियर
-गोण्डा में छापा मार कर सीबीआई ने गिरफ्तार किया
लखनऊ-गोण्डा। हिटी
सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार को गोण्डा में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) अरुण कुमार मिश्र को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंजीनियर ने रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड कराने के लिए 100 रुपये प्रति टन की वसूली मांग रहा था। इसकी शिकायत पर ही सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने गोण्डा में रेलवे ट्रैक शेड पर छापा मार कर यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई की भनक आरपीएफ और जीआरपी को नहीं लग सकी।
सीबीआई की टीम दोपहर करीब दो बजे रेलवे ट्रैक शेड पर पहुंची थी। इन लोगों ने जब रिश्वत लेते हुए अरुण कुमार को पकड़ा तो वहां हड़कम्प मच गया। सीबीआई ने अरुण कुमार से वही करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई अफसरों के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि अनाधिकृत तरीके से गोण्डा के रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड किया जा रहा है। उससे 500 टन का सामान लोड करने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी। इस पर ही एसपी सीबीआई ने चार सदस्यीय टीम बनाकर कार्रवाई के लिए गोण्डा भेजा था।
दो महीने से चल रही साठगांठ
सीबीआई अफसरों के मुताबिक, यह घालमेल दो महीने से चल रहा था। इसकी शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन रेलवे के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। इस बार पीड़ित ने सीबीआई से शिकायत की थी। इस पर ही कार्रवाई हुई। गोण्डा में आरपीएफ और रेलवे पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि अभी इस मामले में जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।