विजेताओं को नीरज सिंह ने किया पुरस्कृत
Lucknow News - भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह ने बरेली में आठवीं इलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर...
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने सोमवार को बरेली मे आठवीं इलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी पदक देकर सम्मानित किया। साथ में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट अजय सिंह, ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह, सचिव प्रमोद कुमार, मुक्केबाज स्वीटी बूरा, मेयर बरेली उमेश गौतम, रोहित पाण्डेय उपस्थित रहे। नीरज सिंह ने कहा कि यूपी बॉक्सिंग चेयरमैन के रूप में मेरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में बॉक्सिंग खेल को बढ़ावा मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।