Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSeminar on World Alzheimer s Day at BBAU Insights on Dementia and Emotional Support

अल्जाइमर बीमारी 70 तक फीसदी डिमेंशिया का कारण बनती हैं

-बीबीएयू में विश्व अल्जाइमर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता डिमेंशिया एक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 12:06 AM
share Share

-बीबीएयू में विश्व अल्जाइमर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

डिमेंशिया एक प्रकार का सिंड्रोम है। अल्जाइमर बीमारी 70% तक डिमेंशिया का कारण बनती है। इन्होंने डिमेंशिया के संज्ञानात्मक, व्यवहारात्मक एवं प्रभावित गतिविधि को विस्तार से बताया। इमोशनल सपोर्ट, ट्रेनिंग एवं राहत देकर इस प्रकार की मानसिक बीमारियों को काबू किया जाता है। यह बातें केजीएमयू की जीरियाट्रिक डॉ. आकांक्षा सोनल ने मंगलवार को बीबीएयू में मानव विकास और परिवार अध्ययन विभाग की ओर से विश्व अल्जाइमर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने की।

पीजीआई के न्यूरो सर्जन डॉ. अनंत महरोत्रा ने बताया कि अल्जाइमर हमारे मस्तिष्क के कॉग्निटिव हायर मेंटली फंक्शन को प्रभावित करता है। उन्होंने डिमेंशिया के विभिन्न पहलुओं एवं सेंसरी स्टिमुलेशन पर भी चर्चा की। लोहिया विवि अयोध्या के प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को अपनी दिनचर्या सुधारने की आवश्यकता है। इन्होंने वायु प्रदूषण को भी डिमेंशिया का कारण बताया और कहा कि नीति निर्माता को एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी ध्यान देना होगा। बीबीएयू के डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस विक्टर बाबू, प्रो. यूवी किरन, प्रो. शालिनी अग्रवाल, प्रो. सनातन नायक, डॉ. रचना गंगवार, डॉ. विक्टोरिया सूजैन समेत शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें