Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSeminar in Lucknow Addresses School Dropout Issue Government and Society Must Collaborate

अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें-दानिश अंसारी

-ड्रापआउट की समस्या पर सेमिनार लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्कूलों के ड्राप आउट बच्चों को रोकने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 09:24 PM
share Share

-ड्रापआउट की समस्या पर सेमिनार लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

स्कूलों के ड्राप आउट बच्चों को रोकने के लिये सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अभिभावकों को चाहिये कि वो बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। बच्चों से स्कूल के समय दूसरे काम कतई न कराएं। यह बातें अल्प संख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने रविवार को तालीमी बेदारी की ओर से बच्चों में ड्रापआउट की समस्या को लेकर गोमतीनगर के उर्दू अकादमी में आयोजित सेमिनार में कहीं। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रिम्स रांची के निदेशक डॉ. राजकुमार ने की। प्रो. अली खान महमूदाबाद ने कहा कि ग़रीब बच्चों में ड्रॉपआउट की समस्या के पीछे समाज की सोच एक बड़ी वजह है। सरकार के साथ समाज के संवेदनशील वर्ग को भी इस काम को मिलकर करने की ज़रूरत है। इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट मोहम्मद कमरुद्दीन, डॉ. रोमा एस जोसेफ ने कहा कि गरीबी, लिंग असमानता, सामाजिक असमानता के अलावा मूलभूत शैक्षिक सुविधाओं कमी को दूर करके ही ड्रापआट को रोका जा सकता है। रज़िया बेगम आदि ने विचार साझा किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें