Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSemi-Finals of Sarojininagar Sports League St Francis Mission School and Adarsh India Montessori College Advance to Finals

खेल:सेंट फ्रांसिस और आदर्श इंडिया मांटेसरी इंटर कॉलेज फाइनल में

Lucknow News - लखनऊ में सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के पहले सेमी फाइनल में सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने अवध कॉलेजिएट को 54 रनों से हराया। दूसरे सेमी फाइनल में आदर्श इंडिया मांटेसरी इंटर कॉलेज ने पीबीएसएन इंटर कॉलेज को दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
खेल:सेंट फ्रांसिस और आदर्श इंडिया मांटेसरी इंटर कॉलेज फाइनल में

लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग में पहला सेमी फाइनल मुकाबला अवध कॉलेजिएट और सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के बीच खेला गया। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 54 रनों से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। इंटर स्कूल का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आदर्श इंडिया मांटेसरी इंटर कॉलेज और पीबीएसएन इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आदर्श इंडिया मांटेसरी इंटर कॉलेज ने दो रन से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की की। सेमी फाइनल की दोनों विजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट और सभी खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को दी गई विदाई

लखनऊ, संवाददाता। चौक स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेश यादव का विदाई समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने उनकी तमाम उपलब्धियां गिनवाई। खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अरविंद कुशवाहा, कन्हैया लाल, राशिद अहमद, के साथ ही कई खिलाड़ी मौजूद रहे। बताते चले कि नरेश यादव मुरादाबाद में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रहे और बीते 31 दिसंबर को वह सेवानिवृत्त हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें