खेल: मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत
Lucknow News - लखनऊ में काकोरी के बच्चों और खिलाड़ियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण की सुविधा शुरू हुई है। मां दुर्गा पब्लिक स्कूल में मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के डॉ. आनंद किशोर...

लखनऊ, संवाददाता। काकोरी के बच्चों और खिलाड़ियों को अब आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए काकोरी, मोहान रोड स्थित मां दुर्गा पब्लिक स्कूल में मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत की। इस अकादमी का उद्घाटन लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने किया। इस अकादमी में ताइक्वांडो, कराटे और आर्म बॉक्सिंग जैसे आत्मरक्षा व खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सोनी, खेल प्रशिक्षक अनुराग सिंह चौहान, क्षेत्रीय पार्षद शनि रावत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।