Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSeeing the police two gamblers broke the leg from the roof

पुलिस देख छत से कूदे दो जुआरियों का पैर टूटा

Lucknow News - लखनऊ। संवाददाता ठाकुरगंज में रविवार रात जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 May 2021 03:05 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। संवाददाता

ठाकुरगंज में रविवार रात जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने एक घर में दबिश डाली। सिपाहियों को आते देख जुआरियों ने छत से छलांग लगा दी। पैर टूटने से घायल दो लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बालागंज स्थित निर्माणाधीन मकान की छत पर कुछ लोग जुआ खेला जा रहा था। रात 7.30 बजे करीब ठाकुरगंज थाने की एक टीम शहनवाज के घर पहुंची। पुलिस को मकान में आते देख जुआरी हड़बड़ा गए। बचने के लिए विनोद कश्यप और राहुल ने छत से नीचे कूद गए। सड़क पर गिरने से दोनों के पैर में फ्रैक्चर हो गया। वह लोग दर्द से चीख पड़े। हंगामें की आवाज सुन कर स्थानीय लोग पहुंचे। वहीं, दबिश के दौरान दो जुआरियों के घायल होने से पुलिस टीम के भी हाथ पांव फूल गए। घायल विनोद कश्यप और राहुल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक गश्त कर रही टीम को निर्माणाधीन मकान में संदिग्धों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को देखते ही मकान में मौजूद दो लोग कूद गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदेह के आधार पर इकबाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें