जोड़ उपचुनाव .....उपचुनाव वाले जिलों में चाक-चौबन्द की गई सुरक्षा व्यवस्था - मुख्य चुनाव अधिकारी
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का उपचुनाव की तैयारियों कूी समीक्षा के
-उपचुनाव वाले जिलों में चाक-चौबन्द की गई सुरक्षा व्यवस्था लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद कहा है कि सभी सीटों वाले जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय और राज्य की पुलिस लगाई गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिंग ऑफिसर मतदाताओं के पहचान पत्र चेक करेंगे। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पहचान पत्र नहीं देखेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद सीट पर तथा सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। नौ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी में 11 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 14 प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम उम्मीदवार खैर (अजा) एवं सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां 5-5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।