Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSDM Inspects Animal Shelter Issues Warnings to Officials in Mohanlalganj

एसडीएम के निरीक्षण में पशु आश्रय केन्द्र में नही मिला हरा चारा

जिम्मेदारों को लगाई फटकार, बीडीओ को स्टॉक रजिस्टर जांचने का निर्देश मोहनलालगंज। संवाददाता एसडीएम मोहनलालगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 04:43 PM
share Share

जिम्मेदारों को लगाई फटकार, बीडीओ को स्टॉक रजिस्टर जांचने का निर्देश मोहनलालगंज। संवाददाता

एसडीएम मोहनलालगंज ने पशु आश्रय केन्द्र खुजौली का औचक निरीक्षण किया। जानवरो की बनी चरही टूटी होने के साथ गंदगी व्याप्त मिली। जानवरों को सूखा भूसा खिलाया जा रहा था हरा चारा नादारद था। एक पशु कई दिनों से बीमार पड़ा था जिसका उपचार नही कराया जा रहा था। मौके पर स्टाक रजिस्टर से लेकर पशुओं की संख्या दर्ज रजिस्टर भी नही मिला। इस पर एसडीएम ने जिम्मेदारों को मौके पर फटकार लगाई।

एसडीएम बृजेश वर्मा ने गुरुवार को पशु आश्रय केन्द्र खुजौली का निरीक्षण किया। एसडीएम जब केन्द्र पर पहुंचे तो जानवरो की चरही में गोबर भरा पड़ा था। साथ ही चरही टूटी पड़ी हुई थी। केन्द्र पर भूसा व चोकर मौजूद था, लेकिन हरा चारा नहीं था। एक जानवर बीमार पड़ा था। एसडीएम ने स्टाक रजिस्टर मांगा तो कोई दिखा नही सका। केन्द पर मौजूद लोगो ने बताया कि केन्द्र पर 165 मवेशी मौजूद है लेकिन उपस्थति का रजिस्टर नही दिखा सके। एसडीएम ने मौके पर ही साफ सफाई करवाई। साथ ही जिम्मेदारों को फटकार लगाई। बीडीओ को स्टाक रजिस्टर चेक कर भुगतान करने के आदेश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें