विद्यार्थियों ने मॉडल तैयार कर दिखायी वैज्ञानिक सोच
Lucknow News - लखनऊ के बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्रा ने किया। छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान, दैनिक जीवन में उपयोगी मॉडल और...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्रा ने किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान-किसी विशिष्ट समस्या का तकनीकी समाधान, दैनिक जीवन में उपयोगी मॉडल और वैज्ञानिक तकनीकी को विकसित करने वाली सोच पर आधारित विषयों पर अपने मॉडल बनाए। प्रदर्शनी में मॉडल क्वांटम कंप्यूटर,चंद्रयान, सोलर सिस्टम, कार्बन प्यूरीफिकेशन, वॉटर प्यूरीफिकेशन, रॉकेट, होलोग्राम, वैक्यूम क्लीनर आदि शामिल थे । विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया तथा तथा मॉडलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित, उप प्रधानाचार्य उमाकांत वाजपेई, जवाहरलाल जायसवाल, विज्ञान समिति प्रभारी प्रमिला रावत, विज्ञान समिति के समस्त सदस्य राजीव कुमार भदोरिया, विनय कुमार बाजपेई, विनोद कुमार सिंह, सौरभ पांडे, विकास बाजपेई, प्रशांत दीक्षित, अवंतिका यादव व अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।