उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले छात्र सम्मानित, सभी बच्चों को दिये स्वेटर
Lucknow News - -महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मोतीनगर स्थित महाराजा
-महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
मोतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने स्मार्ट सिटी, जल दोहन बचाने, सोलर एनर्जी समेत कई मॉडल प्रस्तुत किये और उनकी खूबियां बताईं। सत्य सेवा संस्थान के ट्रस्टी आलोक गुप्ता ने मां स्व. सत्या मित्तल की स्मृति में स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर दिये।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और मंत्री नरेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य केके तिवारी ने प्रदर्शनी में अव्वल मॉडल प्रस्तुत करने वाले अरुण शंकर, अनुराग यादव, शिवम सिंह व प्रियांशू समेत अन्य को पुरस्कृत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, मंत्री हवेलिया, अग्रसेन पब्लिक स्कूल के मंत्री सुधीर हलवासिया, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल के अलावा प्रवक्ता हरिशंकर, प्रेम शंकर शास्त्री, मोनिका वैश्य, गौरव राज, डॉ. दिवाकर विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।