आगे निकलने की होड़ में उलझे ई-रिक्शा से वैन की टक्कर, 12 स्कूली बच्चे घायल
आलमबाग में स्कूली बच्चों को ले जा रहे दो ई-रिक्शा आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद एक वैन ने भी उन्हें टक्कर मारी। 12 बच्चे घायल हुए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। बच्चों को रेलवे अस्पताल में भर्ती...
आलमबाग में एक दूसरे को ओवरटेक करने के दौरान स्कूली बच्चों को ले जा रहे दो ई रिक्शा आपस में टकरा कर उलझ गए। ऐसे में सामने से आ रही वैन उनसे टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों ई-रिक्शा पलट गए। इनमें सवार 12 स्कूली बच्चे फंस गए और चीख-पुकार मच गई। दुकानदार, राहगीर और रेलवे कॉलोनी के लोगों ने दौड़कर बच्चों को निकाला। बच्चे चोटिल हो गए। उनके हाथ-पैर, चेहरे से खून निकल रहा था। बच्चों में डर और दहशत साफ दिखाई दे रहे थी। लोगों ने घायल बच्चों को पास स्थित रेलवे इंडोर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। ई-रिक्शा में आनंदनगर स्थित सीएमएस और एलपीएस के बच्चे थे। दो ई-रिक्शा रेलवे कॉलोनी व आसपास के बच्चों को लेकर बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आनंदनगर स्थित सीएमएस और एलपीएस जा रहे थे। दोनों आगे-पीछे चल रहे थे। आनंदनगर स्थित राजकीय उद्यान कार्यालय के सामने एक ई रिक्शा दूसरे से आगे निकलने के लिए बगल में आ गया। सामने से वाहन भी आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरे से टकरा गया। साथ ही दोनों ई-रिक्शा सड़क के दूसरी तरफ तक आ गए। उसी समय सामने से आ रही वैन टकरा गई। इससे ई-रिक्शा पलट गए। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने बताया कि वैन पर एडवोकेट लिखा था। हादसे में ई रिक्शा चालक लाल बहादुर के पैर में चोट आने पर परिजनों ने ट्रामा में भर्ती कराया है। वैन के चालक गुड्डू के पैर में चोट आने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ई रिक्शा चालक मौके से भाग निकला। ई रिक्शा चालक लालबहादुर के भतीजे अंकुर रस्तोगी ने कार चालक के खिलाफ आलमबाग थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि आरोपित कार चालक उन्नाव जनपद का रहने वाला मोनू है। हादसे में वह भी घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बच्चों को देख अभिभावकों ने ली राहत की सांस
ई-रिक्शा चालक से हादसे की जानकार मिलते ही बच्चों के माता पिता के होश उड़ गए। हादसे में भाई बहन निशांत और नैंसी चोटिल हो गए। मां सुमन पाल ने बताया कि दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के 10 मिनट बाद फोन पर आने पर घटना का पता चला। मौके पर ई रिक्शा टूटा देख होश उड़ गए। पास के दुकानदारों ने बताया कि बच्चों को रेलवे अस्पताल ले गए हैं। अभिभावक आनन फानन रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां बच्चों को देख राहत की सांस ली। मासूम बच्चे अभिभावकों को देख जोर जोर से रोने लगे। इन्होंने ढांढस बंधाया। तब जाकर बच्चे शांत हुए। हादसे में सीएमएस के छात्र हरिओम के पैर और चेहरे में ज्यादा चोट लगने की वजह से अभिभावक निजी अस्पताल लेकर चले गए। बच्चों के चेहरे, हाथ, पैर और सिर में चौटें आयी हैं। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। यह बच्चे सीएमएस, एलपीएस समेत अन्य स्कूलों के हैं। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक हादसे के बाद मौके से भाग निकला। माता पिता के आने पर बच्चों ने राहत की सांस ली। परिजनों से लिपट कर राने लगे। हादसे में चोटिल बच्चे सीएमएस, एलपीएस व अन्य स्कूल हैं।
ये बच्चे हुए चोटिल
हादसे में 12 बच्चे चोटिल हुए। इनमें निशांत (9), नैंसी (11), हरिओम (12), सानिया (11), जियान (6),अल्फिया (6), सोनाक्षी (11), मोहित (9), अब्दुला (7) व देबाया (6) समेत 12 हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।