Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSarojini Nagar Lekhpal Protests Against Vigilance Team Trap

सरोजनीनगर में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

Lucknow News - सरोजनीनगर के लेखपाल विंदेश कुमार रावत को विजलेंस टीम द्वारा ट्रैप किए जाने के विरोध में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ ने डीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है और सम्पूर्ण समाधान दिवस का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 2 Jan 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
सरोजनीनगर में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

सरोजनीनगर के लेखपाल विंदेश कुमार रावत को विजलेंस टीम के ओर से ट्रैप किए जाने के मामले में यहां के लेखपाल आन्दोलन पर उतर आए हैं। सरोजनी नगर की तहसील के लेखपालों ने गुरुवार को तहसील में धरना प्रदर्शन किया। प्रापर्टी डीलर व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की लखनऊ जिला इकाई ने चार जनवरी होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के बहिष्कार की चेतावनी दी है। लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इसकी मजिस्ट्रेटियल जांच की मांग की है। साजिश करके ट्रैप करने के मामले में विजलेंस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांगी की है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार बाथम तथा जिला उपमंत्री रंजीत कुमार वर्मा ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि लेखपाल को प्रापर्टी डीलर ने साजिश में फंसाया है। लोगों का कहना है कि लेखपाल ने प्रापर्टी डीलर के सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ लिखा पढ़ी की थी। जिससे प्रापर्टी डीलर ने अपने विजलेंस के रिश्तेदार के साथ मिलकर ट्रैप करने की साजिश रची। लेखपालों ने गुरुवार को पूरे दिन सरोजनी नगर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि अगर मजिस्ट्रेटियल जांच नहीं करायी गयी तो वह पूरे जिले में आन्दोलन करेंगे। काम बहिष्कार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें