ईरानी ट्रॉफी में सरफराज के दोहरे शतक से मुंबई की स्थिति मजबूत
सरफराज की शानदार बल्लेबाजी के चलते मुंबई ने ईरानी ट्रॉफी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मैच के दूसरे दिन मुंबई ने 9 विकेट पर 536 रन बनाए। सरफराज ने नाबाद 221 रन बनाए, जबकि मुकेश कुमार ने भारत की ओर से...
सरफराज की विस्फोटक बल्लेबाजी से ईरानी ट्रॉफी में मुंबई ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरे दिन मैच की समाप्ति तक मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बना लिए। सरफराज ने 25 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 221 रनों की पारी खेली। शेष भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चार विकेट झटके। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के मैच के दूसरे दिन बुधवार सुबह मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुआत की। सरफराज के साथ मैच को आगे बढ़ाते हुए 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 97 रनों की शानदार पारी खेली। छठवें विकेट की साझेदारी में शम्स मुलानी ज्यादा देर नहीं टिक सके। पांच रनों पर ही मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया। सातवें विकेट के लिए कोटियान ने बेहरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 124 गेंद पर 6 चौकों की मदद से शानदार 64 रन बनाए। रनों की रफ्तार तेज करते ही कोटियान को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया। मोहित अवस्थी पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। सरफराज के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए शार्दूल ठाकुर ने 59 बॉल पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 36 रन बनाए। मोहम्मद जुनैद ने तीन गेंदों का सामना किया लेकिन कोई रन नहीं जुटा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।