कृष्णचंद्र बने सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष
Lucknow News - लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान ट्रस्ट का चुनाव संपन्न हुआ। कृष्ण चंद्र वर्मा अध्यक्ष चुने गए, जबकि गिरजेश कुमार चौधरी और कपिल देव वर्मा उपाध्यक्ष बने। चुनाव प्रक्रिया के बाद नवनिर्वाचित...

लखनऊ, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान ट्रस्ट का सोमवार को चुनाव संपन्न हुआ। चुने गए पदाधिकारियों को प्रतापगढ़ के सांसद डॉ एसपी सिंह ने बाबूगंज स्थित छत्रपति शिवाजी सभागार में निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया। चुनाव में कृष्ण चंद्र वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। गिरजेश कुमार चौधरी व कपिल देव वर्मा उपाध्यक्ष, करूणेश कुमार चौधरी महासचिव, रामभवन चौधरी कोषाध्यक्ष, रामतारे वर्मा सचिव व सचान सिंह संपत्ति प्रबंधक निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी नार सिंह, वीपी सिंह, पीठासीन रामकरन चौधरी, मतदान अधिकारी डॉ कुलदीप कुमार चौधरी ने प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित किया। इसके बाद बाबूरामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक सूरज वर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विभिन्न जिलों के 100 से अधिक सदस्यों ने शिरकत की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा संस्थान हित में काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।