पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में केंद्रों पर रखा जाएगा सैनिटाइजर
Lucknow News - polytechnque
लखनऊ। निज संवाददाता
कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए इस बार पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के केंद्रों पर सैनिटाइजर व थर्मामीटर रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले स्टाफ और परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इससे काफी मदद मिलेगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर कैमरे से नज़र के अलावा इस बार सैनिटाइजर व थर्मामीटर रहेंगे। परीक्षा के दौरान जिन अभ्यर्थियों को दिक्कतें आएंगी उनकी जांच कर उन्हें अलग कमरे में बैठाने की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए केंद्र पर ही दो से तीन अतिरिक्त कक्षाएं खाली रखी जाएंगी। ताकि अन्य परीक्षार्थियों को मुसीबतें न उठानी पडें। परिषद अधिकारियों ने इसके निर्देश सभी परीक्षा केंद्रों को दे दिए हैं। परीक्षा से पूर्व परिषद की टीम इन बातों का मुआयना करने भी भेजी जाएगी।
एक कक्षा में 24 परीक्षार्थी ही देंगे परीक्षा
कोरोना के चलते और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों पर एक कक्षा में 24 से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं बैठाए जाएंगे। परिषद सचिव ने बताया कि पहले 60 की क्षमता वाली कक्षा में 40 बच्चों को बैठाया जाता था लेकिन इस बार इनकी संख्या घटा दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।