मतदाता सूची में शामिल फर्जी नामों को बात कर हटवाएगी सपा
Lucknow News - समाजवादी पार्टी मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने के लिए बीएलओ से संपर्क करेगी और विशेष अभियान चलाएगी। पार्टी के महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने के लिए...
समाजवादी पार्टी मतदाता सूची में शामिल फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाएगी। इसके लिए बीएलओ से सम्पर्क करेगी। विशेष अभियान भी चलाएगी। गुरुवार को पार्टी के कैसरबाग कार्यालय में हुई बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नये मतदाताओं ने नाम बढ़वाने का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही फर्जी नामों को बीएलओ से बात कर हटवाया जाएगा। साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रत्येक माह विधानसभा वार संगठन की बैठक करेंगे। 27 जनवरी से विधानसभा वार, वार्ड, सेक्टर में पीडीए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसमे पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। महानगर मीडिया प्रभारी गौरव सिंह यादव ने बताया कि बैठक में विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी मीरा वर्धन, वन्दना मिश्रा, महानगर महासचिव इरशाद अहमद गुड्डू, पूर्व महानगर महासचिव चौ सौरभ यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।