Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSaifai Pacemaker Scam Supplier Indrajeet Kumar Granted Bail by Lucknow HC

सैफई पेसमेकर घोटाले के आरोपी सप्लायर को हाईकोर्ट से जमानत

Lucknow News - सैफई पेसमेकर घोटाले में आरोपी सप्लायर इन्द्रजीत कुमार की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। आरोप है कि इन्द्रजीत ने डॉक्टरों से मिलकर नकली पेसमेकर सप्लाई किए। अधिवक्ता ने दलील दी कि एफआईआर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Sep 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

सैफई के बहु चर्चित पेसमेकर घोटाला मामले में अभियुक्त बनाए गए सप्लायर इन्द्रजीत कुमार की जमानत याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंजूर कर ली। यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने पारित किया। मामले में आरोप है कि एमआरआई पेसमेकर की जगह नॉन एमआरआई पेसमेकर की सप्लाई कर डॉक्टरों और मरीजों से मोटी रकम ऐंठी गयी। आरोप है कि इन्द्रजीत कुमार ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. समीर सर्राफ के साथ साठगांठ कर नकली पेसमेकरों की सप्लाई की। अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता पांशु अग्रवाल ने दलील दी कि मामले में 7 फरवरी 2022 को इटावा के सैफई थाने में डॉ. आदेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराते हुए, ऑडिट समिति की रिपोर्ट के आधार पर डॉ. समीर सर्राफ को नामजद किया था। दलील दी गई कि मामले में इन्द्रजीत कुमार के खिलाफ एफआईआर में सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं बल्कि उसका नाम विवेचना के दौरान लाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें