Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRural Sports League Competitions in Mohanlalganj on December 27-28

ग्रामीण खेल लीग की प्रतियोगिताएं 27 और 28 को होंगी

Lucknow News - मोहनलालगंज में 27 और 28 दिसम्बर को ग्रामीण खेल लीग की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन जैसी विधाएं शामिल हैं। खिलाड़ियों को पंजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

ग्रामीण खेल लीग की प्रतियोगिताएं मोहनलालगंज में 27 और 28 दिसम्बर को होंगी। ग्रामीण खेल लीग का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में पुरुष एवं महिला वर्ग में विकास खण्ड एवं जनपद एवं जोन स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्‌डी, कुश्ती, वालीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिन्टन विधाओं में कराया जाना है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी लखनऊ रमेश कुमार ने यह जनकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी। इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी को अपनी जन्म तिथि पहचान एवं निवास के प्रमाण पत्र की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित विधा में अपना पंजीकरण कराना होगा। इच्छुक खिलाड़ी संबंधित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण स्टेडियम मऊ, नगर पंचायत मोहनलालगंज में होगा। फुटबॉल, जूडो एवं भारोत्तोलन की विधाओं में जनपद स्तर पर ओपेन ट्रायल के माध्यम से टीम का चयन किया जाएगा। फुटबॉल का ट्रॉयल चौक स्टेडियम, जूडो का ट्रॉयल जूडो हॉल केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं भारोत्तोलन का ट्रॉयल वेट लिफ्टिंग हॉल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 27 दिसम्बर को होगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी आशीष मिश्रा, लखनऊ मोबाइल नम्बर 9455999905 से सम्पर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें