Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRTO s One-Time Settlement Program Delayed Due to Server Issues

सर्वर की समस्या के कारण ओटीएस में नहीं हुए पंजीकरण

सोमवार को आरटीओ में सर्वर की समस्या के कारण ओटीएस योजना लागू नहीं हो सकी। वाहन मालिकों ने सुबह से टैक्स बकाए के लिए आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन शाम तक आवेदन नहीं हो पाए। एनआईसी ने पोर्टल को दुरुस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 11 Nov 2024 07:37 PM
share Share

सर्वर की समस्या के कारण सोमवार को आरटीओ में ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) लागू नहीं हो सकी। वाहन मालिक सुबह से टैक्स बकाए के पंजीकरण के लिए आवेदन करने का इंतजार करते रहे, लेकिन देर शाम तक ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सके। परेशान लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद एनआईसी ने पोर्टल दुरुस्त किया तो ओटीएस योजना के लिए आवेदन खोले गए। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में भी कई टैक्स बकायेदार पंजीकरण कराने पहुंचे। यहां पर सभी काउंटरों के कर्मचारियों को एकमुश्त समाधान योजना के आवेदन संबंधी जानकारी तो दी गई, लेकिन एनआईसी की देरी के चलते शाम तक आवेदन नहीं हुए। देर शाम ऑनलाइन सुविधा शुरू हुई। अब मंगलवार से वाहन स्वामी टैक्स के बकाए के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि एनआईसी ने तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब वाहन स्वामी टैक्स बकाए में छूट पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पोर्टल पर शुल्क जमा कर अपना बकाया टैक्स भी अदा कर सकते हैं। उन्हें घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें