डेढ़ करोड़ से शौचालय और दिव्यांग के लिए रैंप बनेंगे आरटीओ दफ्तर
Lucknow News - असर -यूपी का पहला लखनऊ आरटीओ कार्यालय में लिफ्ट भी लगेगी -डेढ़ करोड़ से
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ दफ्तर ढेरों सुविधाओं से लैस होने जा रहा है। जहां डेढ़ करोड़ रुपये से महिला शौचालय के साथ दिव्यांग रैंप बनेंगे। यहीं नहीं प्रदेश का ऐसा कार्यालय भी बनने जा रहा है जो लिफ्ट से लैस होगा। कार्यालय में लिफ्ट लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग का कोई भी कार्यालय नहीं है जिसमें लिफ्ट लगी हो। दिव्यांगजन कल्याण विभाग की तरफ से परिवहन विभाग डेढ़ करोड़ रुपए मिले है। इस पैसे से आरटीओ कार्यालय में दिव्यांगों के लिए रैंप और महिलाओं के लिए आधुनिक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि आपके हिन्दुस्तान अखबार लगातार महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की खबरें प्रकाशित करता रहा है। इसी क्रम में नौ सितंबर के अंक में आरटीओ के महिला शौचालय में ताला शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही आरटीओ कार्यालय में महिलाओं के लिए हाईटेक शौचालय और दिव्यांगों के लिए रैंप बनकर तैयार होगा।
वर्जन
महिला शौचालय और दिव्यांगजन के लिए रैंप बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये आंवटित किए गए हैं। इस बजट से दिव्यांगजन और महिलाओं की सुविधा पर खर्च किए जाएंगे और लिफ्ट भी लगाई जाएगी, जिससे हर प्रकार के आवेदकों को अपना काम करने में आसानी हो।
संजय कुमार तिवारी, आरटीओ प्रशासन, लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।