डीएम की छापेमारी के बावजूद आरटीओ कार्यालय में चेकिंग नहीं
Lucknow News - आरटीओ कार्यालय में डीएम और जेसीपी एलओ की छापेमारी का डर कम हो गया है। डीएम ने दलालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन दलाल फिर से सक्रिय हो गए हैं। दुकानों पर होर्डिंग्स में डीएल बनाने और...
आरटीओ कार्यालय में डीएम और जेसीपी एलओ की छापेमारी का डर अब कम होने लगा है। डीएम ने आरटीओ को निर्देश दिया था कि दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसके बाद दलालों का सिंडिकेट कुछ दिन गायब रहा, लेकिन दुकानों की होर्डिंग व पोस्टर अब भी डीएल बनाने के दावे कर रहीं हैं। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा गेट पर एक-दो दिन फोटोग्राफी कराने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। करीब एक सप्ताह से कोई चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के गेट नंबर के सामने बने कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें चलतीं हैं। यहां विभिन्न फॉर्म भरने संबंधित कई काम होते हैं। इन दुकानों ने होर्डिंग बैनर भी लगा रखी हैं। इसी तरह गेट नंबर तीन के सामने भी कई दुकानें हैं। इन होर्डिंग दुकानों पर मिलने वाली सेवाओं का जिक्र है। जिसमें वाहन बीमा, फैंसी नंबर बुकिंग, टैक्स संबंधी फॉर्म भरने की बातें हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन डीएल की सुविधा भी दर्ज की गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।