Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRTO Applicants Disappointed as Server Crashes Leading to Delays in License Renewals

आरटीओ में सर्वर ठप, डीएल न बनने से निराश लौटे आवेदक

Lucknow News - गुरुवार को आरटीओ में सर्वर ठप होने के कारण कई आवेदक निराश होकर लौट गए। मनोज छाबड़ा जैसे लोगों को दो घंटे इंतजार करने के बाद भी आवश्यक काम नहीं हो पाया। सर्वर की समस्या की वजह से लाइसेंस और वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

सर्वर ठप होने से गुरुवार को भी आरटीओ से कई आवेदक निराश होकर वापस लौट गए। सोमवार और मंगलवार को एनआईसी का सर्वर दुरूस्त रहा तो वहीं बुधवार को दिन भर सुस्त रहा। जबकि, गुरुवार को दोपहर तक सर्वर चला ही नहीं। उसके बाद चालू भी हुआ तो काम करने लायक स्पीड नहीं थी। हजरतगंज निवासी मनोज छाबड़ा रिन्यू ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि उनका आवेदन तो किसी प्रकार हो गया, लेकिन फोटो समेत अन्य काम नहीं हो पाए। करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद मजबूरी में उनको वापस लौटना पड़ा। वहीं सर्वर की समस्या को लेकर आरटीओ ने एनआईसी को सूचना दी है। सर्वर के बंद होने की वजह से लाइसेंस का काम दिन भर प्रभावित रहा। वहीं आरसी, वाहनों के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कई काम भी नहीं हुए। काफी देर तक आवेदक कतार में लगे रहे, लेकिन सर्वर न चलने से उनको वापस लौटना पड़ा। वहीं लाइसेंस के लिए अगले दिन का स्लॉट दे दिया गया। इससे काम की भी पेंडेंसी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें