17 सचिवालय कर्मियों सहित 213 का चालान
Lucknow News - लखनऊ में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने के लिए 213 लोगों का चालान किया, जिसमें 17 सचिवालय कर्मी शामिल थे। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और हज़रतगंज,...

लखनऊ। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वाले 213 लोगों का चालान किया। इसमें 17 सचिवालय कर्मी शामिल रहे। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की जांच को लेकर अभियान चलाया गया। टीम ने हज़रतगंज, परिवर्तन चौक ,विधानसभा सचिवालय, राज भवन के आसपास के मार्गों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट पहने बिना वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। आारटीओ प्रवर्तन ने बताया कि विधानसभा सचिवालय के पास जांच के दौरान बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने पर 17 सचिवालय कर्मियों का चालान किया गया। एक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने की स्थिति में उसे निरुद्ध भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।