Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRPF woman constable died in an accident

हादसे में आरपीएफ महिला कांस्टेबल की मौत

Lucknow News - - रायबरेली रोड कृष्ण विहार इलाके की घटना आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रीता गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Aug 2020 10:02 PM
share Share
Follow Us on

- रायबरेली रोड कृष्ण विहार इलाके की घटनाकार्यालय संवाददातारायबरेली रोड कृष्णा विहार में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात कांस्टेबल रीता देवी (27)की मौत हो गई। जबकि उनका भाई जख्मी हो गया। पीजीआई पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। गोमतीनगर के सुलभ आवास निवासी रजनीश कुमार मिश्र हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी रीता देवी आरपीएफ में कांस्टेबल थी। लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल चौकी ऐशबाग पर तैनात आरपीएफ 4 बटालियन की महिला कांस्टेबल रीता देवी 12 जुलाई से अवकाश पर थीं। उन्हें 15 अगस्त को लौटना था। वह रायबरेली से अपने भाई अशोक के साथ बाइक से तेलीबाग स्थित एक अस्पताल दिखाने आई थी। इसी बीच ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीजीआई पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रीता गर्भवती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें